Online Class करें और पाए Diplome / PG Diploma Courses पर 40% तक का छूट ! जल्दी करें offer सिर्फ सीमित समय तक।

Computer Number System क्या है और इसके प्रकार || By DCIT COMPUTER EDUCATION


Computer Number System क्या है और इसके प्रकार !

आज हम Number System के बारें में पढेंगे तथा नंबर सिस्टम कितने प्रकार के होते है , इनका रुपान्तरण (Conversion)कैसे होता है? जानेंगे तो चलिए शुरू करते है |

Computer एक मशीन है जो सिर्फ बाइनरी लैंग्वेज को समझती है अर्थात कंप्यूटर यूजर की भाषा को नहीं समझता और न ही यूजर कंप्यूटर की भाषा को समझता है ,इसलिए कुछ नंबर सिस्टम है जो कंप्यूटर में प्रयोग किये जाते है |

Number system का प्रयोग सूचना को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है,जब भी हम कोई करैक्टर या वर्ड  कंप्यूटर में लिखते है तो वह उसे नंबर में बदल देता है क्योंकि कंप्यूटर केवल नंबर्स को ही समझता है| डिजिटल कंप्यूटर, सभी प्रकार का डेटा तथा सूचना बाइनरी संख्या में प्रदर्शित करता है | जैसे:- ऑडियो, विडियो, ग्राफ़िक्स तथा संख्या आदि|

Types of Number System

कंप्यूटर नंबर सिस्टम चार प्रकार के होते है –

  • Binary
  • Octal
  • Decimal
  • Hexadecimal

1.Binary Number system (बाइनरी नंबर सिस्टम )-

डिजिटल कंप्यूटर अपना सारा डेटा बाइनरी नंबर में ही प्रदर्शित करते है, बाइनरी सिस्टम में केवल दो नंबर 0 तथा 1 प्रयोग किये जाते है इसलिए इसका आधार (base or radix) “2” है, क्योंकि इसमें केवल दो digits होती है | Binary number system में अंकों को बाइनरी डिजिट या बिट कहते हैं|

किसी बाइनरी नंबर का मान  दायीं से बायीं ओर उसके स्थानीय मान ( Positional Value) के आधार पर निकाला जाता है |

Example – (1010)2

2.Decimal Number System (डेसीमल नंबर सिस्टम)-

डेसीमल नंबर सिस्टम का प्रयोग हम अपनी दैनिक जीवन में करते है, जिसमें किसी भी संख्या को प्रदर्शित करने के लिए 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, तथा 9 अंक प्रयोग किये जाते है| इस Number System का आधार (base or radix) 10 है | बेस किसी नंबर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले अंकों की संख्या होती है,डेसीमल नंबर सिस्टम में दस अंक होते है इसी कारण इसका बेस भी 10 होता है |

Example – (162)10

3.Octal Number System (ऑक्टल नंबर सिस्टम)-

Octal Number System में  केवल 8 अंक 0 से 7 तक प्रयोग  होते है, इसलिए इसका बेस  8 होता है  | ये 8 अंक निम्नानुसार है -(0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7)

Example – (242)8

4.Hexadecimal Number System (हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम )-

हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम में 10 अंक तथा 6 letters प्रयोग होते है, जो निम्नानुसार है (0,1,2,3 4, 5, 6, 7, 8,9,A,B,C ,D, E, F) हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम में 10 को A के द्वारा, 11 को B के द्वारा, 12 को C के द्वारा, 13 को D के द्वारा,14 को E के द्वारा तथा 15 को F के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है|

इस नंबर सिस्टम में कुल 16, Alphanumeric वैल्यू होती है इसलिए इसका बेस 16 होता है |

Example -(2A)16


Post a Comment

1 Comments

Enter your comment here.